स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

बाराबंकी। आज दिनांक 22-08-2019 को  स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छता महोत्सव का आयोजन विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत मुबारकपुर में किया गया।दिव्यांग स्वेच्छाग्रही दीपक वर्मा द्वारा एल0 ओ0 बी0 योजनान्तर्गत बन रहे इज्जतघरों का औचक निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह ने स्वच्छता पर विस्तारपूर्वक सभी को बताया। गांव को खुले में शौच मुक्त करने हेतु दिव्यांग स्वेच्छाग्रही द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए प्रधान ने कहा कि दिव्यांग अपने दायित्वों को निभाते हुए शौचालय निर्माण के प्रति ग्रामीणों को बराबर जागरूक कर रहा है। शासन-प्रशासन की मंशा के अनुरूप लगे दिव्यांग स्वेच्छाग्रही की ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह, बी0 डी0 सी0 हेमलता वर्मा व सदस्य ग्राम सभा महेंद्र सिंह ने काफी प्रशंसा की और ए0 डी0 ओ0 (पं0) मसौली के संदर्भित पत्रांक संख्या मेमो/ शिकायत-जांच/ आख्या/ 2019-20, संदर्भ संख्या-40017619016334 दिनांक 04/07/2019 की जांच आख्या की घोर निंदा करते हुए दिव्यांग स्वेच्छाग्रही का बकाया भुगतान दिलाये जाने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन ग्राम सभा सदस्य महेंद्र सिंह ने बेहद प्रभावशाली ढंग करते हुए कहा कि स्वच्छता अपनाओ, समाज में खुशियाँ लाओ।
इस दौरान धर्मेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, लाल बहादुर, सब्बीर ,प्रेमचंद, महेंद्र सिंह, अवधेश,विपिन कुमार, विनय कुमार, आशुतोष वर्मा उर्फ़ "भैयाजी", मनमोहन सिंह व मनोज कुमार के साथ ही अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image