यमुना नदी पार करते समय लहरों से टकराकर पलटी नाव, छह को बचाया, महिला समेत दो डूबे

यूपी में हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सुरौली बुजुर्ग गांव में गुरुवार को यमुना नदी पार करने के दौरान नाव लहरों से टकराकर पलट गई। उसमें सवार आठ लोगों में से छह की जान बच गई। जबकि निशा (30) पत्नी धरमू निषाद निवासी सुरौली बुजुर्ग एवं जगन्नाथ (58) पुत्र छिदुवां निषाद निवासी धाने थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर डूब गए।


घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस व आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। डूबे दो लोगों की तलाश की जा रही है। फतेहपुर व कानपुर पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।