यू0पी0कोआपरेटिव फेडरेशन लि0 (पीसीएफ) लखनऊ में प्रबन्ध समिति पीसीएफ की बैठक की हुई।
आज दिनांक 21 अगस्त, 2019 को यू0पी0कोआपरेटिव फेडरेशन लि0 (पीसीएफ) लखनऊ में प्रबन्ध समिति पीसीएफ की बैठक की हुई। बैठक की तिथि एक माह पहले दिनांक 20-07-2019 की बैठक में नियत की गई थी। प्रबन्ध निदेशक को दिनांक 16-8-2019 तथा 20-8-2019 को सभापति द्वारा बैठक में प्रत्येक दशा में उपस्थित रहने के दिशा निर्देश जारी करने के उपरान्त भी प्रबन्ध निदेशक बैठक में नहीं आये। नियमतः आधा घण्टा इन्तजार करने के बाद उपस्थित संचालकों ने सभापति की आज्ञा के बाद बैठक प्रारम्भ की। श्री आदित्य यादव, सभापति पीसीएफ की अध्यक्षता में प्रबन्ध समिति द्वारा पीसीएफ हित में निर्णय लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गये। सर्वसम्मति से बैठक में उपस्थित सभी संचालकों द्वारा रिक्त 04 पदों पर उ0प्र0 सहकारी समिति अधिनियम 1965 की धारा 29(7) के तहत आमेलन का निर्णय लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। आमेलित सदस्यों में (1) श्री भुवनेश चन्द्र पुत्र श्री बृजेश चन्द्र नि0 रेलमण्डी जसवंतनगर, इटावा प्रतिनिधि सह0क्र0स0 जसवंतनगर इटावा (2) श्री प्रमोद कुमार पुत्र श्री रामजतन नि0 सराय महानियां, सराय गोरखपुर, भीटी उ0प्र0 (3) श्रीमती शशि प्रभा सिंह पत्नी श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह प्रतिनिधि साहबगंज सह0क्र0वि0स0 लि0 गोरखपुर (4) श्री रामकेवल यादव, ग्राम सुकरौली वि0ख0 गौर जिला बस्ती प्रतिनिधि जिला सह0संघ लि0 बस्ती एवं विशेषज्ञ वर्ग में श्री राजबहादुर सिंह यादव पुत्र स्व0 श्री रामनाथ यादव नि0 11/66, वृन्दावन योजना-2, लखनऊ को पीसीएफ प्रबन्ध कमेटी का सदस्य आमेलन द्वारा चुना गया।




















 

 




















Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image