यूपी के उन्नाव जिले में शुक्रवार सुबह सरोसा गांव में आबादी से एक किलोमीटर दूर बाग में बनी कोठरी में पटाखे बनाते समय विस्फोट हो गया। विस्फोट की आवाज सुन ग्रामीण सहम गए। हादसे में सरौसा गांव निवासी कोमल उर्फ फिरोज (35) पुत्र कासिम के चिथड़े उड़ गए।
यह घटना अजगैन कोतवाली क्षेत्र की है। विस्फोट के बाद कोठरी का मलबा 500 मीटर दूर तक बिखर गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर मौजूद भीड़ को दूर किया।
थाना अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा के अनुसार युवक के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस था या नही इसकी जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक कई साल से गांव के बाहर पटाखे बनाने का काम कर रहा था।