यूपी: पति ने पत्नी की हत्या कर खाया जहर, इस वजह से दोनों में होता था झगड़ा

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर है। अलीगढ़ जिले में पारिवारिक कलह में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीर हालत में आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 



अलीगढ़ के शहर कोतवाली के भुजपुरा ठाकुर वाली गली में यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि दंपती की 8 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन अभी तक कोई संतान नहीं हुई। 


इसको लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि रात को किराए के मकान में दंपती सोए थे। सुबह 8 बजे तक कमरे का गेट नहीं खुला तो मकान मालिक ने झांककर देखा। कमरे में दोनों बेसुध पड़े थे। 
मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला को चाकू से गोदा हुआ था। जिससे उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, जहर खाने से पति बेहोशी की हालत में पड़ा था। आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी पति को नाजुक हालत में जिला अस्पताल भेजा।