बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा, महिला ने पति को खंभे से बांधकर की पिटाई,
कानपुर के किदवईनगर में मामूली कहासुनी के बाद महिला ने स्थानीय लोगों की मदद से पति को खंभे में बांधकर पिटाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को भीड़ से बचाकर थाने ले आई।
मूलरूप से बकेवर निवासी दंपति का मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। सोमवार दंपति मुकदमे के सिलसिले में कोर्ट आए हुए थे। वापसी के वक्त किदवईनगर हनुमान मंदिर के पास दोनों में कहासुनी हो गई।

इससे नाराज पति ने गाली गलौज की। नाराज महिला ने बीच सड़क उसकी पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने शोहदा समझकर उसको खंभे में बांध दिया। इसके बाद भीड़ ने भी पीटना शुरू कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस दंपति को थाने ले आई। थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि दंपति ने कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर आपस में समझौता कर लिया है।