घर घर दस्तरख्वान सजा कर दिलाई गई अब्बास अलमदार की नज़रो नियाज़

शहादते अब्बास पर घर घर व अज़ाखानों में दस्तरख्वान सजा कर हज़रत इमाम हुसैन के लश्कर के अलमदार ग़ाज़ी अब्बास की नज़रो नियाज़ दिलाई गई।कहीं बिरयानी तो कहीं पुड़ी क़ोरमा व हलवा दूध का शरबत और मिठाई पर नज़र दिलाई गई।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ इमामबाड़ा डीप्टी ज़ाहिद हुसैन पर सबसे बड़ा दस्तरख्वान बिछा जहाँ भारी संख्या में अक़िदतमन्दों का हुजूम उमड़ा वहीं नवाब साहब के अज़ाखाने,रानी मण्डी,दरियाबाद,बख्शी बाज़ार दायरा शाह अजमल,रौशन बाग़,करैली,शाहगंज आदि जगहों पर भी दस्तरख्वान मे तरहाँ तरहाँ की चीज़ो को सजा कर नजरो नियाज़ दिलाई गई।
भवदीय
सै०मो०अस्करी