खतरे में रहा पुलिस का इकबाल, फिर भी साहब बने रहे लापरवाह

मदद की गुहार लगाते रहे सिपाही, 45 मिनट बाद पहुंचे एसओ रामगांव


 शहर से दरगाह व नगर कोतवाल मौके पर पहुंच गए लेकिन रामगांव एसओ उसके बाद पहुंचे* 


 बहराइच : शुक्रवार को रामगांव थाना क्षेत्र के सोहरवा में सड़क हादसे के बाद जब सैकड़ो की भीड़ चालक को मारने पर आमादा थी तब भीड़ से जूझ रहे सिपाही एसओ से मदद की गुहार लगाते नजर आए, भीड़ सिपाही पर हावी होने की कोशिश करती रही ,लेकिन रामगांव एसओ मौके पर पहुंचने का कोरा आश्वासन देते रहे। *सिपाही ने जान हथेली पर रखकर भले ही पुलिस का इकबाल बचा लिया लेकिन एसओ साहब 45 मिनट बाद भी नहीं पहुंचे। जानकारी मिलते ही एसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर शहर से नगर कोतवाल, दरगाह एसओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर भेज दिया और सभी तत्काल मौके पर पहुंच गए लेकिन रामगांव एसओ उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे। जिस तरीके से एसओ ने मामले में सुस्ती दिखाई उससे तो पुलिस के इकबाल पर सौ सवाल खड़े हो सकते थे। बहराइच शहर से पुलिस पहुंची , पत्रकार भी पहुंच गए, लेकिन रामगांव एसओ क्यो नही पहुंचे ये बात भविष्य के गर्भ में है।*