छात्र संघ बहाली को लेकर अनशनकारी छात्रों व विश्व विद्यालय प्रशासन में मान मनौवल जारी है फिर बात बनती नही दिखाई दे रही है।आज अनशन के सातवें दिन विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रतिनिधि मंडल वार्ता हेतु छात्रों से मिला लेकिन परिणाम शून्य रहा।भीषण बारिस में भी अनशनकारी अपने उद्देश्य को लेकर संघर्षरत हैं।लगातार हो रही बारिस में रात-दिन भीगते हुए छात्र संघ के पदाधिकारी अनशन पर डटे हुए हैं।पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के साथ सरकार का अत्याचार, बारिश में भीगता हमारा भविष्य ,क्या यही लोकतंत्र है ? सरकार और वि.वि.प्रशासन दोनो ही छात्रों के भविष्य के साथ अनदेखी कर रहा है।उन्होंने कहा कि जब छात्र नर्सरी ही बंद हो जाएगी तो देश-प्रदेश के साथ समाज को आगे कौन बढ़ाएगा?जब युवा राजनीति ही अधर में है तो फिर समाज का विकास कैसे होगा।?
लोकतंत्र व छात्र राजनीति के साथ हो रही अनदेखी