मेरठ: थाने में युवक को दरोगा ने दी ‘थर्ड डिग्री’, हालत बिगड़ी, परिजनों का जमकर हंगामा
मेरठ के किठौर थाने में एक युवक को थर्ड डिग्री देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दरोगा ने युवक को बेरहमी से पीटा। जिसमें उसके दोनों पैर में गंभीर चोट लगी है। इसको लेकर परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कही है। वहीं पीड़ित युवक की हालत बिगड़ने पर उसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 







इस पर पिता महेंद्र थाने पहुंचा तो बरामदे में अंकुश बेहोश पड़ा था। वहां मौजूद दरोगा ने गालीगलौज कर उसे थाने से भगा दिया। उसने बताया कि अंकुश बदमाश है। उसने शराब पी रखी थी तथा पुलिस को गाली दे रहा था। हालांकि बाद में अंकुश को छोड़ दिया गया। 
उसकी मां कमलेश देवी ने हालत देखी तो विधायक सत्यवीर त्यागी से पुलिस की शिकायत की। अंकुश घर पर चारपाई पर घायल अवस्था में लेटा था। उसके शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे। अंकुश ने आरोप लगाया कि उसे दरोगा ने लोहे की रॉड से पीटा।
उसका डॉक्टरी परीक्षण सीएचसी माछरा में कराया गया और परिजनों को सौंप दिया। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। उधर मंगलवार को युवक की फिर से हालत बिगड़ गई जिसके बाद उसे मेरठ के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।