प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय ट्रामा सेन्टर में किया फल वितरण

वन एवं पर्यावरण तथा जन्तु उद्यान विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री दारा सिंह चैहान ने जिला चिकित्सालय ट्रामा सेन्टर में माननीय प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत भर्ती मरीजों को फल वितरित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर पूरे देश में सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सेवा सप्ताह के अन्तर्गत प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय बाराबंकी पहुॅचकर मरीजों का हाल पूछते हुए मरीजों को फल वितरित किया। फल वितरण के दौरान श्री सिंह ने सभी से अपील की कि प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि
इस दौरान अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0रमेश चन्द्र, उप निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, सांसद उपेन्द्र रावत, विधायक शरद अवस्थी, विधायक बैजनाथ रावत सहित सम्बन्धित सभी लोग मौजूद रहे।