Barabanki नशीला पदार्थ खिलाकर किशोरी से गैंगरेप का आरोप

 




    बाराबंकी। एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गांव के ही तीन युवकों ने गैंगरेप किया। एक दिन पूर्व लापता हुई किशोरी अगले दिन रेठ नदी के किनारे अचेत हालत में मिली।पीड़िता के परिवारीजनों ने गैंगरेप का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। वहीं पीड़िता के परिवारीजनों ने पुलिस पर पहली तहरीर बदलवाकर मनमानी तहरीर लेने का आरोप लगाया है। एसपी आकाश तोमर ने इस मामले की जांच एएसपी दक्षिणी को सौंपी है।बुधवार को सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली रेप पीड़िता किशोरी की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि बीते सात अक्तूबर की सुबह गांव की एक युवती मेरी लड़की को रामलीला दिखाने ले गई थी।आरोप है कि रास्ते में मिले गांव के ही तीन युवक किशोरी को बहला-फुसला कर पास के एक खंडहर में लेकर गए और वहां उसे कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। फिर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।आरोप है कि दूसरे दिन मंगलवार को गांव के समीप स्थित रेठ नदी पुल के नीचे किशोरी को अचेत अवस्था में छोड़कर आरोपी भाग निकले। होश में आने पर किशोरी ने घर पहुंच कर अपने परिवारीजनों को आपबीती बताई।इसके बाद बुधवार की सुबह पीड़िता की मां ने इसकी लिखित शिकायत सतरिख थाने पर की। आरोप है कि जहां पहले नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई थी वहीं पुलिस ने तहरीर बदलवाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ करवा दी है। पुलिस के इस रवैये से लोग नाराज हैं। प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार का कहना है कि शिकायत मिली है जांच करेंगे।गैंगरेप पीड़िता के परिवार के लोगों ने गांव के ही तीन चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाया है। इसकी एक तहरीर भी पीड़िता की मां की तरफ से दी गई थी। लेकिन थाने में उस तहरीर के बजाय दूसरी तहरीर लिखाकर अपहरण का केस दर्ज किया गया है। यह आरोप परिवार के लोगों ने लगाया है।