Barabanki बज्में रहमत, बाराबंकी की एक अहम बैठक मदरसा इस्लामिया अंसारूल उलूम की नई बिल्डिंग (निकट सिटी इंटर कॉले) में बाद नवाजे इशा उपाध्यक्ष सैय्यद मो इकराम रिजवी की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई, बैठक की शुरुआत तिलावते कुराने पाक से हुई और ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में नज्र व नियाज पेश की गई एव मदरसा हाजा के सेक्रेटरी हाजी मोहम्मद नसीरूल हक अंसारी (मरहूम) के लिए दुआए मगफिरत की गई और उनके द्वारा हुई दीनी व सामाजी खिदमात को सराहा गया, जलसा ईद मिलादुन्नबी फैजुर्लरहमान पार्क में होता है और बाद नमाज ए जोहर जुलूस में मोहम्मदी (सल्लाहू अलैहि वसल्लम) फैजुर्लरहमान पार्क से बड़ी शान शौकत व अकीकत के साथ निकाला जाता है उसकी तैयारियों का जायजा लिया गया, दौराने जुलूस ट्रकों पर बड़े-बड़े डीजे साउंड के माध्यम से जो शोर होता है उसके लिए डीजे साउंड पर पाबंदी का प्रस्ताव पास हुआ जल्से मे यह बात भी आई कि बज्म के सदर हाफिज इशरत अली द्वारा बज्म के विधि विरुद्ध कामों को बराबर अंजाम दिया जाता रहा जिसके विरोध में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा उन्हें मौखिक रूप से कई बार मना किया लेकिन उन्होंने किसी की भी बात न मानकर अपनी ही मनमानी की, इसी वजह से बज्म के पदाधिकारी व सदस्यगणों ने विचार-विमर्श कर अविश्वास प्रस्ताव पारित कर हाफिज इशरत अली की सदस्यता समाप्त कर दी जिसका समर्थन उपस्थित सभी पदाधिकारी व सदस्यगणों ने की, उन सभी की सहमत से बज्में रहमत बाराबंकी के नए अध्यक्ष जनाब सैय्यद मो इकराम रिजवी साहब को चुना गया
इस मौके पर मौलाना जाहिद अली निजामी, मास्टर शाह मोहम्मद, हाजी मुसौव्विर अहमद, मो शमी निजामी, हाजी अलाउद्दीन अंसारी, हाजी उसामा अंसारी, मुफ्ती कलीम नूरी, एजाज वारिस, हाजी शफीक, इरशाद रज्जाकी, मोहसिन अंसारी, हाजी आफताब अंसारी, मो जुबेर सलमानी, कारी फरीद रजा, कारी रफीक, अबू बकर, शहाबुद्दीन अंसारी, चांद बाबू, हाफिज कमालुद्दीन, सरफराज आलम, फैजी, फकीर मोहम्मद, अमीन उद्दीन अंसारी, मो सलाम मिस्त्री, मोहम्मद फुरकान, हाजी इरफान, कारी मुस्तकीम एव काफी तादाद में लोग मौजूद रहे