कई महीनों से आंसू निकाल रहे प्याज के दाम शनिवार को 100 रुपये तक पहुंच गए। खुदरा बाजार में अव्वल प्याज 90 तो कहीं 100 रुपये किलो तक बिका। वहीं, मध्यम श्रेणी का प्याज 70 से 80 रुपये किलो तक बिका। दो दिन में प्याज की कीमत में 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
गोमतीनगर पत्रकारपुरम के दुकानदार लालमन यादव ने बताया कि थोक मंडी दुबग्गा एवं सीतापुर रोड में शनिवार को प्याज की आवक पहले से घटने से इसकी थोक कीमत 80 से 85 रुपये प्रति किलो हो गई। यह पहले 50 से 55 रुपये थी। इस कारण प्याज 100 रुपये किलो में बेचा।
हालांकि, बीते शुक्रवार को थोक मंडी से खरीद कर लाया गया प्याज 90 रुपये किलो तक बिका। डालीगंज के दुकानदार प्यारे लाल ने बताया कि कीमत बढ़ने से शनिवार को बहुत से दुकानदारोें ने प्याज नहीं बेचा। दुबग्गा मंडी के आढ़ती ने बताया कि कई दिनों से नासिक से प्याज की आवक में कमी आई है।
उम्मीद थी कि नासिक व अलवर के प्याज की आवक बढ़ने से कीमत में कमी आएगी, पर अब तो फरवरी तक कोई उम्मीद नहीं लग रही है। सर्दी में प्याज की खपत बढ़ने से भी कीमत में उछाल आ रहा है।
हालांकि, बीते शुक्रवार को थोक मंडी से खरीद कर लाया गया प्याज 90 रुपये किलो तक बिका। डालीगंज के दुकानदार प्यारे लाल ने बताया कि कीमत बढ़ने से शनिवार को बहुत से दुकानदारोें ने प्याज नहीं बेचा। दुबग्गा मंडी के आढ़ती ने बताया कि कई दिनों से नासिक से प्याज की आवक में कमी आई है।
उम्मीद थी कि नासिक व अलवर के प्याज की आवक बढ़ने से कीमत में कमी आएगी, पर अब तो फरवरी तक कोई उम्मीद नहीं लग रही है। सर्दी में प्याज की खपत बढ़ने से भी कीमत में उछाल आ रहा है।