6 दिसंबर को शौर्य दिवस की जगह मंदिर व घरों में दीप जलाएगी विश्व हिंदू परिषद
विश्व हिंदू परिषद आगामी 6 दिसंबर को शौर्य या विजय दिवस मनाने की जगह मठ मंदिरों और घरों में दीप जलाएगी। विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले पर निर्णय देने के बाद संगठन पदाधिकारियों ने देश भर में मनाए जाने वाले विजय दिवस कार्यक्रम को स्थगित कर दीप प्रज्जवलन द्वारा शांति व सद्भाव का संदेश देने का फैसला किया ह

शर्मा ने कहा कि विहिप नहीं चाहती कि कोर्ट के इतने बड़े निर्णय को हम दो-चार घंटों में ही सीमित कर दें। छह दिसंबर की घटना हिंदुओं में हमेशा स्वाभिमान और सम्मान का स्मरण कराती रहेगी। श्रीरामलला के पक्ष में निर्णय देने का देश भर के रामभक्तों ने समर्थन किया है।
उन्होंने कहा कि 9 नवंबर 2019 की तारीख पूरे देश में सत्य की विजय के रूप में जानी जाएगी। राम मंदिर निर्माण की बेला अब निकट है। ऐसे में रामभक्तों को शौर्य व विजय दिवस रामलला के भव्य व दिव्य मंदिर में मनाने का अवसर प्राप्त होगा।

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image