आपस में भिड़े सफाईकर्मी
झांसी। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य गंगाराम घोसरे के सामने नगर निगम में सफाईकर्मी आपस में ही भिड़ गए। नोकझोंक के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की कोशिश की गई। किसी तरह पुलिस ने वहां से सफाईकर्मियों को खदेड़ा। यहां से दोनों पक्ष नवाबाद थाने पहुंच गए। यहां कार्रवाई की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने काफी देर हंगामा किया।
बृहस्पतिवार को जनसुनवाई के लिए सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य गंगाराम घोसरे नगर निगम पहुंचे थे। जनसुनवाई के बाद जब मीटिंग खत्म हुई उसी बीच अशोक लाल समेत कुछ सफाईकर्मियों ने संगठन का चुनाव कराने की मांग शुरू कर दी। चुनाव की मांग होते ही सफाईकर्मियों का दूसरा गुट भी सामने आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थोड़ी देर में दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई। नारेबाजी शुरू होते ही मामला और बिगड़ गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट के बीच वहां अफरातफरी मच गई। इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन आक्रोशित सफाईकर्मी शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे। कुछ पुलिसवालों के साथ भी धक्कामुक्की की गई। आखिरकार पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके वहां से सफाईकर्मियों को खदेड़ा। एक गुट सफाई मजदूर संघ अध्यक्ष अशोक की अगुवाई में थाने पहुंच गया। उन्होंने घेरकर कर पिटाई का आरोप लगाया। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया। थोड़ी ही देर में दोनों पक्ष नवाबाद थाने पहुंच गए। वहां एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।
इनसेट
सदस्य ने सुनी सफाईकर्मियों की समस्याएं
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य गंगाराम घोसरे ने नगर निगम सदन हॉल में पहुंचकर सफाईकर्मियों की समस्याएं सुनीं। सफाईकर्मियों ने नियमित वेतन न मिलने, अवकाश, वर्दी न मिलने समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया। सदस्य से मानक के मुताबिक कर्मचारियों के न होने की भी शिकायत की गई। उनसे भर्ती प्रक्रिया आरंभ करने की मांग की गई। सदस्य ने नगर आयुक्त मनोज कुमार को सफाईकर्मियों की समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसके पहले उनके स्टेशन पहुंचने पर भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के बैनर तले ऋषि कुमार भारतीय, सुरेंद्र महर्षि, पवन करौसिया, अमित कसौरिया, सचिन वाल्मीकि, पंकज केंसले, जितेंद्र कंजरिया आदि ने पहुंचकर उनका स्वागत किया।