अयोध्या विवाद से जुड़े 18 पक्षकारों और पैरोकारों को मिली सुरक्षा, सभी को दिया गया एक-एक गनर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या विवाद पर आए फैसले के बाद विवाद से जुड़े जिले के हिंदू-मुस्लिम दोनों पक्ष के 18 लोगों सुरक्षा प्रदान की है। उनके आदेश के बाद प्रशासन ने इन सभी को एक-एक गनर उपलब्ध करा दिया है।



वहीं श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी और हाजी महबूब की सुरक्षा यथावत रखी गई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम जन्मभूमि पर फैसले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर-मस्जिद से जुड़े पक्षकार और पैरोकार की सुरक्षा का रिव्यू किया था।
इसके बाद उन्होंने मंदिर-मस्जिद से जुड़े 18 पक्षकार और पैरोकार की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया था। उनके आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सभी 18 लोगों को गनर उपलब्ध करा दिया है।
सुरक्षा बढ़ाए जाने वालों में रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास, मुस्लिम मजलिस के नेता डा. नजमुल हसन गनी, मुस्लिम मजलिस के प्रदेश अध्यक्ष नदीम, मुस्लिम पैरोकार खालिक अहमद और बादशाह खान प्रमुख रूप से शामिल हैं।



इकबाल अंसारी की पिछले दिनों बढ़ी थी सुरक्षा



वहीं राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी, मुस्लिम पैरोकार हाजी महबूब की सुरक्षा यथावत रखी गई है।
पिछले दिनों बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी पर अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह के हमले के बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया था। वर्तमान में इकबाल की सुरक्षा में चार गनर तैनात हैं।
वहीं, श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को केंद्र सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, इसके अलावा प्रदेश सरकार के द्वारा भी उन्हें सुरक्षा दी गई है। सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने बताया कि शासन के आदेश पर अयोध्या जिला प्रशासन ने 18 लोगों को गनर उपलब्ध करा दिया गया है।