बरेली। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में वननेस ए लाइट फॉर ह्यूमेनिटी कार्यक्रम न्यू जर्सी अमेरिका में आयोजित किया गया। प्रफार्मिंग आर्ट सेंटर में आयोजित शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम में बरेली के सरदार गंगनदीप सिंह ने मेंडोलियन वादन से धूम मचा दी।
इस कार्यक्रम में गगनदीप को खास तौर पर आमंत्रित किया गया था। इसमें उन्होंने राग चारूकेसी में अपनी प्रस्तुति दी। वह इससे पहले भी अमेरिका के कई शहरों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। न्यू जर्सी के कार्यक्रम में वहां के गवर्नर फिल मर्फी, सीनेटर बाबू मेनन डेज और पहले सिख अटार्नी जनरल सरदार गुरवीर सिंह ग्रेवाल के अलावा अमेरिकन कॉमेडियन पोली टिकल, कमेंटेटर हसन मिनहाज जैसी हस्तियां शामिल थीं। गगन यहां मॉडल टाउन के निवासी हैं। इन दिनों अमेरिका में सितारवादक शाहिद परवेज खां से शास्त्रीय संगीत की एडवांस शिक्षा ले रहे हैं।
बरेली के गगनदीप ने न्यू जर्सी में मेंडोलियन वादन से मचाई धूम