बरेलीः 40 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद भी बस में सवार कोई यात्री नहीं हुआ घायल
शाहजहांपुर में प्रवेश करते ही एक संविदा बस का सरयू पुलिया के पास स्टेरिंग फेल हो गया, जिसके बाद बस 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी।


बस बरेली से शाहजहां जा रही थी। गनीमत ये रही कि इतनी गहरी खाई में गिरने के बावजूद किसी भी सवारी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।


बस खाई में गिरने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बस का मालिक मुनेश भी घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस यात्रियों को बस से निकालने में जुटी है।