बस्ती के बभनान में नर्सिंग होम पर छापा, प्रशासन ने किया सील
बस्ती जिले के बभनान कस्बे के हर्रैया चौराहे पर संचालित निजी अस्पताल पर प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर सील कर दिया। ज्वांइट मजिस्ट्रेट एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा व एसीएमओ डॉ. सीएल कनौजिया सहित स्थानीय पुलिस की सयुंक्त टीम बृहस्पतिवार को पं. श्याम सुन्दर मेमोरियल हास्पिटल पर जा पहुंची। 

प्रशासन की टीम को देखते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। टीम ने जब संचालक से अस्पताल का रजिस्ट्रेशन मांगा गया तो वे रजिस्ट्रेशन का प्रपत्र तो दिखाए पर अस्पताल के पहले तल पर उनका आवास पाया गया। 
वहीं अस्पताल में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे मशीन का भी संचालन पाया गया है। पैथोलाजी में कोई लैब टक्नेशियन नहीं मौजूद मिला। जांच के दौरान अस्पताल से निकले मेडिकल वेस्टेज को आबादी के बीच नाली में फेंका पाया गया। जिसे देख ज्वांइट मजिस्ट्रेट भड़क गए। बाद में एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजिया, एमवाईसी गौर रजनीश श्रीवास्तव, परशुरामपुर के डॉ. भास्कर व तहसीलदार हरैया ने अस्पताल की बारीकी से जांच की। 
डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि अस्पताल पर अभिलेख, अल्ट्रासाउड मशीन, पैथोलाजी के उपकरण व केमिकल व मेडिकल स्टोर से एक्सपयरी डेट की दवाएं सील कर कब्जे में ले लिया गया है। एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को सील कर संचालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश दिए हैं।

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image