बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) का 8वां दीक्षांत समारोह सोमवार को आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने 26 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया। समारोह में 251 विद्यार्थियों को मेडल व 1626 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई
इसके पहले, रविवार को कुलपति प्रो. संजय सिंह के नेतृत्व में दीक्षांत समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ, जिसमें शिक्षक-विद्यार्थी शामिल हुए। समारोह में सेना का बैंड भी रहा और एनसीसी के कैडेट ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया
समारोह में ड्रेस कोड का विरोध करने वाले एक छात्र क्रांति कुमार को पुलिस ले गई। छात्र को आरडी सोनकर समेत, एमए सोशियोलॉजी का सामान्य व कैटेगरी समेत तीन गोल्ड मेडल दिया जाना था। बताया जा रहा है कि वह समारोह की ड्रेस कोड में नहीं था और विरोध कर रहा था।
क्रांति कुमार व रोहित वर्मा को तीन-तीन पदक
दीक्षांत समारोह में एमए इतिहास के रोहित वर्मा को विभाग का स्वर्ण, कैटेगरी का स्वर्ण और 2018-19 का आरडी सोनकर अवॉर्ड और एमए समाजशास्त्र के छात्र मुंगामूरी क्रांति कुमार को विभाग का स्वर्ण, कैटेगरी का स्वर्ण और 2017-18 का आरडी सोनकर अवॉर्ड समेत तीन-तीन स्वर्ण पदक मिलेंगे। समारोह में मुख्य अतिथि सत्र 2018-19 के छात्र धर्मेंद्र यादव, राजाउद्दीन, सारांश तिवारी, हर्ष जोशी, मानसी मंडल, रश्मि दीक्षित, सोनम तोमर, अमनदीप, निहारिका तिवारी, आयुषि श्रीवास्तव, पूजा, अमृता सिंह को मेडल देंगे। साथ ही सत्र 2017-18 के संजीव दुबे, आकाश शुक्ला, तनुश्री, शुभम मिश्रा, शिवानी सिंह, हिमांशी अग्रवाल, अतुल पांडेय, प्रशांत त्रिपाठी, अंकिता उपाध्याय, जुबी सिद्दीकी, फरयल अली व विकास कुमार सिंह को मेडल देंगे।
समारोह में ड्रेस कोड का विरोध करने वाले एक छात्र क्रांति कुमार को पुलिस ले गई। छात्र को आरडी सोनकर समेत, एमए सोशियोलॉजी का सामान्य व कैटेगरी समेत तीन गोल्ड मेडल दिया जाना था। बताया जा रहा है कि वह समारोह की ड्रेस कोड में नहीं था और विरोध कर रहा था।
क्रांति कुमार व रोहित वर्मा को तीन-तीन पदक
दीक्षांत समारोह में एमए इतिहास के रोहित वर्मा को विभाग का स्वर्ण, कैटेगरी का स्वर्ण और 2018-19 का आरडी सोनकर अवॉर्ड और एमए समाजशास्त्र के छात्र मुंगामूरी क्रांति कुमार को विभाग का स्वर्ण, कैटेगरी का स्वर्ण और 2017-18 का आरडी सोनकर अवॉर्ड समेत तीन-तीन स्वर्ण पदक मिलेंगे। समारोह में मुख्य अतिथि सत्र 2018-19 के छात्र धर्मेंद्र यादव, राजाउद्दीन, सारांश तिवारी, हर्ष जोशी, मानसी मंडल, रश्मि दीक्षित, सोनम तोमर, अमनदीप, निहारिका तिवारी, आयुषि श्रीवास्तव, पूजा, अमृता सिंह को मेडल देंगे। साथ ही सत्र 2017-18 के संजीव दुबे, आकाश शुक्ला, तनुश्री, शुभम मिश्रा, शिवानी सिंह, हिमांशी अग्रवाल, अतुल पांडेय, प्रशांत त्रिपाठी, अंकिता उपाध्याय, जुबी सिद्दीकी, फरयल अली व विकास कुमार सिंह को मेडल देंगे।