बीटीसी-डीएलएड स्क्रूटनी का परिणाम घोषित
प्रयागराज। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी-2013, 2014, 2015 एवं डीएलएड 2017 की सेमेस्टर परीक्षाओं की स्क्रूटनी का परिणाम घोषित कर दिया है। सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई परीक्षा नियामक प्राधिकारी समिति की बैठक में बीटीसी-2013 चतुर्थ सेमेस्टर, बीटीसी तृतीय सेमेस्टर-2014, बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर-2014 के स्क्रूटनी केपरिणाम में कोई बदलाव नहीं हुआ, परीक्षा परिणाम यथावत रहा। बीटीसी तृतीय सेमेस्टर-2015 के 135 अभ्यर्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था, इसमें 120 का परिणाम यथावत रहा, जबकि 14 परीक्षार्थियों का परिणाम संशोधित किया गया। बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर-2015 के 470 अभ्यर्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था, इसमें 441 का परिणाम यथावत रहा, जबकि 29 परीक्षार्थियों का परिणाम संशोधित किया गया। डीएलएड-2017 परीक्षा तृतीय सेमेस्टर में पंजीकृत 6810 अभ्यर्थियों में से 6116 का परिणाम यथावत रहा, जबकि 694 केपरिणाम में बदलाव के बाद 279 पास हो गए।
प्रयागराज। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी-2013, 2014, 2015 एवं डीएलएड 2017 की सेमेस्टर परीक्षाओं की स्क्रूटनी का परिणाम घोषित कर दिया है। सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई परीक्षा नियामक प्राधिकारी समिति की बैठक में बीटीसी-2013 चतुर्थ सेमेस्टर, बीटीसी तृतीय सेमेस्टर-2014, बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर-2014 के स्क्रूटनी केपरिणाम में कोई बदलाव नहीं हुआ, परीक्षा परिणाम यथावत रहा। बीटीसी तृतीय सेमेस्टर-2015 के 135 अभ्यर्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था, इसमें 120 का परिणाम यथावत रहा, जबकि 14 परीक्षार्थियों का परिणाम संशोधित किया गया। बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर-2015 के 470 अभ्यर्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था, इसमें 441 का परिणाम यथावत रहा, जबकि 29 परीक्षार्थियों का परिणाम संशोधित किया गया। डीएलएड-2017 परीक्षा तृतीय सेमेस्टर में पंजीकृत 6810 अभ्यर्थियों में से 6116 का परिणाम यथावत रहा, जबकि 694 केपरिणाम में बदलाव के बाद 279 पास हो गए।