बेकाबू डीसीएम ने मजदूरों को रौंदा, एक की मौत, घर में मचा कोहराम
लखनऊ में सरोजनीनगर स्थित फ्यूचर सप्लाई चेन के वेयरहाउस पर मंगलवार शाम ट्रक से गत्ता उतार रहे दो मजदूरों को बेकाबू डीसीएम वाहन ने रौंद दिया। इंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।


डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उसके शराब के नशे में होने की आशंका से मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसा शाम करीब छह बजे बिजनौर रोड पर नटकुर गांव स्थित वेयरहाउस में हुआ।
वेयरहाउस में बंथरा के दादूपुर निवासी बृजलाल और शांतिनगर में रहने वाला मनोज कुमार ट्रक से गत्ता उतार रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार डीसीएम वाहन लहराते हुए वेयरहाउस में घुसी और दोनों मजदूरों को रौंदते हुए दीवार से टकरा गई।
डीसीएम चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने उसे दबोच लिया। गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। इसी दौरान सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मजदूरों को ईएसआईसी अस्पताल ले गई। वहां से उन्हें लोकबंधु अस्पताल रेफर कर दिया गया।


डीसीएम वाहन के आगे और पीछे लिखे थे अलग-अलग नंब


ट्रामा में उपचार के दौरान बृजलाल ने दम तोड़ दिया। डीसीएम चालक नशे में धुत लग रहा है। एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, बृजलाल की मौत की खबर से परिवारीजनों में कोहराम मच गया। डीसीएम वाहन के आगे और पीछे अलग-अलग नंबर लिखे थे।
लोगों ने बताया कि डीसीएम के आगे यूपी 52 एफ 9683 नंबर लिखा था। नंबर की जांच में वाहन मालिक का नाम वीना तिवारी पाया गया। मार्च 2018 में वाहन का बीमा खत्म हो चुका था। वाहन के पीछे यूपी 32 एनएल 3810 नंबर लिखा था। यह नंबर भी वीना के नाम पर ही पंजीकृत है और उक्त नंबर का बीमा भी 21 अक्तूबर 2019 को खत्म हो गया है।