मेहंदी है रचने वाली..., मेहंदी लगा के रखना..., मेरी मेहंदी के हरे-हरे पात, सांवरिया मेहंदी रंग भरी... जैसे गीतों से जैतपुरा स्थित संवासिनी गृह गूंजता रहा। मौका था 22 बेटियों की शादियों को लेकर मेहंदी के रस्म की।
20 नवंबर को होने वाले समारोह के लिए सोमवार को शालू गुप्ता और तनुश्री ने दुल्हनों के हाथों में खूबसूरत मेहंदी सजाई। माता-पिता से बिछड़ने के बाद बेटियों के लिए जैतपुरा स्थित गृह ही उनका मायका बन गया, जिसे वो छोड़कर नए जीवन में कदम रखने वाली हैं।
सोमवार को संवासिनी गृह में हर कोई शादियों की तैयारी में व्यस्त रहा। मंडप व रंग-बिरंगे झालरों से पूरे नारी संरक्षण गृह को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। बाल संरक्षण अधिकारी निरूपमा सिंह, प्रभारी अधीक्षिका मूर्ति देवी, पूर्णिमा सिंह, हरिनाथ पाल के निर्देशन में लड़कियां दुल्हनों को शादी में देने वाले सामानों की पैकिंग में लगी रहीं।
प्रभारी अधीक्षिका मूर्ति देवी ने बताया कि मंगलवार को बेटियों के लिए गीत संगीत और हल्दी की रस्म निभाई जाएगी।
सोमवार को संवासिनी गृह में हर कोई शादियों की तैयारी में व्यस्त रहा। मंडप व रंग-बिरंगे झालरों से पूरे नारी संरक्षण गृह को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। बाल संरक्षण अधिकारी निरूपमा सिंह, प्रभारी अधीक्षिका मूर्ति देवी, पूर्णिमा सिंह, हरिनाथ पाल के निर्देशन में लड़कियां दुल्हनों को शादी में देने वाले सामानों की पैकिंग में लगी रहीं।
प्रभारी अधीक्षिका मूर्ति देवी ने बताया कि मंगलवार को बेटियों के लिए गीत संगीत और हल्दी की रस्म निभाई जाएगी।