बेटियों के विवाह के लिए संवासिनी गृह में तैयारी जोरों पर
मेहंदी है रचने वाली..., मेहंदी लगा के रखना..., मेरी मेहंदी के हरे-हरे पात, सांवरिया मेहंदी रंग भरी... जैसे गीतों से जैतपुरा स्थित संवासिनी गृह गूंजता रहा। मौका था 22 बेटियों की शादियों को लेकर मेहंदी के रस्म की।

20 नवंबर को होने वाले समारोह के लिए सोमवार को शालू गुप्ता और तनुश्री ने दुल्हनों के हाथों में खूबसूरत मेहंदी सजाई। माता-पिता से बिछड़ने के बाद बेटियों के लिए जैतपुरा स्थित गृह ही उनका मायका बन गया, जिसे वो छोड़कर नए जीवन में कदम रखने वाली हैं। 
सोमवार को संवासिनी गृह में हर कोई शादियों की तैयारी में व्यस्त रहा। मंडप व रंग-बिरंगे झालरों से पूरे नारी संरक्षण गृह को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। बाल संरक्षण अधिकारी निरूपमा सिंह, प्रभारी अधीक्षिका मूर्ति देवी, पूर्णिमा सिंह, हरिनाथ पाल के निर्देशन में लड़कियां दुल्हनों को शादी में देने वाले सामानों की पैकिंग में लगी रहीं।
प्रभारी अधीक्षिका मूर्ति देवी ने बताया कि मंगलवार को बेटियों के लिए गीत संगीत और हल्दी की रस्म निभाई जाएगी।  

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image