भारत को विश्व शक्ति बनाने के लिए छात्रों का आह्वान

आजमगढ़। नगर के राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में रविवार को दो दिवसीय डा. अब्दुल कलाम टेक्निकल, लिटररी और मैनेजमेंट फेस्ट 2019-20 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आरएसएस के बैरिस्टर ने जिसका शुभारंभ करते हुए प्रतिभागी छात्र और छात्राओं को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भारत को विश्व शक्ति बनाने के लिए छात्रों का आह्वान किया और एक जीवन एक लक्ष्य के लिए प्रेरित किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. पीके श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया। जोनल फेस्ट के संयोजक डा. अंबरीश सिंह ने फेस्ट की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि पहली बार राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में एकेटीयू की जोन वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। जिसमें गोरखपुर जोनल के इंजीनियरिंग कालेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें रविवार और सोमवार को 13 विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे विजनेस प्लान, ब्रिजकृति, बिजनेस क्विज, कोडिंग, वाद-विवाद, डम सराज, इलोक्यूशन, जुगाड़ तकनीकि, जस्ट ए मिनट, रोबो वार, रोबो रेस, टेक्निकल पोस्टर, वर्किंग माडल में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का समापन सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ होगा। संस्थान के निदेशक प्रो. एसपी पांडेय ने सभी प्रतिभागियों को सफलता की शुभकामना दी।