प्रयागराज,कैट इलाहाबाद बेंच में भारत सरकार के वरिष्ठ स्थाई अधिवक्ता लालता प्रसाद तिवारी और अधिवक्ता एसकेरे के बीच आज कोर्ट न.1में गाली गलौज और मारपीट तक पहुँच गई अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव आदि ने बीचबचाव किया जिससे नाराज होकर एचओडी कोर्ट छोड़कर चले गए.
कैट के अनेक अधिवक्ताओं ने इस घटना की निन्दा करते हुए कहा कि आए दिन वरिष्ठ स्थाई अधिवक्ता लालता प्रसाद तिवारी अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार करते हैं .इसके पूर्व भी आधा दर्जन बार ऐसे विवाद में चर्चित रहे हैं एक बार स्थानीय अधिवक्ताओं ने इन्हें जूतों से भी पीटा था.
इनके तानाशाही रवैए से कैट के सरकारी अधिवक्ताओं में काफी रोष है.
भारत सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता की तानाशाही