स्मार्ट सिटी बनने जा रहे शहर की मौजूदा बदहाली को बारिश ने फिर खोलकर रख दिया। घंटे भर की बारिश के बाद पूरा शहर सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से दिक्कतों से जूझता रहा। मुख्य चौराहों पर पानी भरने की वजह से जाम लग गया तो गलियों में कीचड़ इकट्ठा होने से आवाजाही तक रुक गई। हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने से तापमान भी गिर गया। शाम को लोग भारीभरकम कपड़े पहने हुए सड़कों पर दिखे।
बारिश के बाद शहर में श्यामगंज चौराहा, सब्जी मंडी, रामपुर गार्डन, राजेंद्र नगर, सिटी स्टेशन चौपुला इलाकों में सड़कों भारी जलभराव हो गया। रेलवे जंक्शन पर ट्रैक पर,भी पानी इकट्ठा हो गया। सड़कों पर भरे पानी में गंदगी भी उतराती दिखी। श्यामगंज जैसे प्रमुख इलाके में नालों के चोक होने से सड़क पर भरा पानी शाम तक नहीं निकल पाया।
सुभाषनगर और उसके आसपास की कालोनियों में भी रात तक पानी भरा रहा। पुराने शहर के हजियापुर जैसे मुहल्ले जलभराव से बुरी तरह जूझते दिखाई दिए। शहर के पॉश समझे जने वाले इलाकों में भी व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। राजेंद्रनगर क्षेत्र में सड़कों पर इतना पानी भर गया कि बाढ़ जैसी स्थिति दिखने लगी। स्टेडियम रोड की पॉश कालोनियों में भी बरसात के दौरान जलभराव हो गया।
डीएम आवास के सामने भरा पानी
डीएम आवास के सामने भी सड़क तक पानी भर गया। आने जाने वाले लोगों को इससे काफी परेशानी हुई और कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति भी पैदा हो गई। सड़क पर गाड़ियां रुकीं तो डीएम आवास के बाहर खड़े पुलिस कर्मियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला और वहां जाम नहीं लगने दिया।
चौपुला पुल से सिटी स्टशन तक घंटे भर जाम
बारिश के बाद चौपुला पुल से सिटी स्टेशन तक काफी पानी सड़क पर भर जाने से तमाम गाड़ियां सड़क पर रुक गई और जाम लग गया। करीब एक घंटे से अधिक समय तक जाम की स्थिति रही। बाद में ट्रैफिक पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया।
बरसात होने के कुछ ही घंटों के अंदर नगर निगम क्षेत्र में पानी की निकासी हो गई थी। निगम व्यवस्थाओं को लगातार बेहतर बना रहा है। जिन एकाध क्षेत्रों में शिकायत आ भी रही है, वहां की व्यवस्था जल्द दुरुस्त कर ली जाएगी। - संजय चौधरी, अधिशासी अभियंता नगर निगम
सुभाषनगर और उसके आसपास की कालोनियों में भी रात तक पानी भरा रहा। पुराने शहर के हजियापुर जैसे मुहल्ले जलभराव से बुरी तरह जूझते दिखाई दिए। शहर के पॉश समझे जने वाले इलाकों में भी व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। राजेंद्रनगर क्षेत्र में सड़कों पर इतना पानी भर गया कि बाढ़ जैसी स्थिति दिखने लगी। स्टेडियम रोड की पॉश कालोनियों में भी बरसात के दौरान जलभराव हो गया।
डीएम आवास के सामने भरा पानी
डीएम आवास के सामने भी सड़क तक पानी भर गया। आने जाने वाले लोगों को इससे काफी परेशानी हुई और कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति भी पैदा हो गई। सड़क पर गाड़ियां रुकीं तो डीएम आवास के बाहर खड़े पुलिस कर्मियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला और वहां जाम नहीं लगने दिया।
चौपुला पुल से सिटी स्टशन तक घंटे भर जाम
बारिश के बाद चौपुला पुल से सिटी स्टेशन तक काफी पानी सड़क पर भर जाने से तमाम गाड़ियां सड़क पर रुक गई और जाम लग गया। करीब एक घंटे से अधिक समय तक जाम की स्थिति रही। बाद में ट्रैफिक पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया।
बरसात होने के कुछ ही घंटों के अंदर नगर निगम क्षेत्र में पानी की निकासी हो गई थी। निगम व्यवस्थाओं को लगातार बेहतर बना रहा है। जिन एकाध क्षेत्रों में शिकायत आ भी रही है, वहां की व्यवस्था जल्द दुरुस्त कर ली जाएगी। - संजय चौधरी, अधिशासी अभियंता नगर निगम