बिजली का कहरः एक युवक की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

बिजली गिरने से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। एसडीएम ने मृतक के परिवार वालों को शासन से मुआवजा दिलाने की बात कही है


शाही इलाके के गांव फिरोजपुर निवासी दिलदार हसन उर्फ भूरा (22), फिरोज व करीम मिर्जापुर चौराहे पर नाई का खोखा चलाते थे। गुरुवार दोपहर बारिश के बीच खोखे पर बिजली गिर गई।
इससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास के खोखे में काम कर रहे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों को अस्पताल ले जाया गया, रास्ते में दिलदार हसन की मौत हो गई। सूचना पाकर एसडीएम राजेश चंद्र और सीओ जगमोहन सिंह बुटोला भी पहुंचे और पीड़ितों का हाल जाना। एसडीएम ने मृतक के परिवार वालों को शासन से मुआवजा दिलाने की बात भी कही।
इधर, मीरगंज के गांव गोरा हेमराजपुर में कृष्णा देवी, राजकुमारी और टेकचंद की बेटी पिंकी रामगंगा के खेत पर गई थीं। बारिश के चलते तीनों एक शीशम के पेड़ के नीचे बैठ गईं। इसी बीच तीनों पर बिजली गिर गई।
जिससे वे बुरी तरह से झुलसकर गईं। आसपास खेतों पर काम कर रहे लोगाें ने एंबुलेंस को फोन किया। इसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद कृष्णा, राजकुमारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।