ब्रज में बदला मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ हुई बारिश ने बढ़ाई सर्दी
आगरा में बृहस्पतिवार स्मॉग की घनी चादर छाई तो दोपहर धूप निकली, लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद मौसम का मिजाज एकदम बदल गया। बादलों के छाने के साथ सिकंदरा क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई। 
दोपहर में हालांकि बूंदाबांदी ही हुई, लेकिन शाम छह बजे तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान 2.4 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। इससे सर्दी बढ़ गई। बारिश के साथ ही बादल तेजी से गरजे और बिजली भी कड़कती रही। 
शाम को एकाएक बदले मौसम के मिजाज के बीच हवाएं 28 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस ज्यादा 17.1 डिग्री पर पहुंच गया। 

ऐसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों में बादलों की लुकाछिपी बनी रह सकती है। दिन भर धुंध छाई रहने के आसार हैं, वहीं दिन के तापमान में भी कमी आ सकती है। कमोवेश ऐसा ही मौसम मथुरा और फिरोजाबाद में रहा। मथुरा के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। 
आगरा के जिला कृषि अधिकारी डॉ. रामप्रवेश वर्मा बताते हैं कि पानी और ओला पड़ने से उन फसलों को नुकसान है, जो किसानों ने दो-तीन दिन पहले ही बुवाई की है। आलू, सरसों समेत दलहन-तिलहन फसलों को इससे कोई नुकसान नहीं है। 



बारिश से हट गई पत्तियों, ताज से धूल


धूल कणों से परेशान आगरा में बृहस्पतिवार को इस सीजन की पहली बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश के कारण सबसे ज्यादा राहत नगर निगम को मिली, जो खराब एयर क्वालिटी के दौरान शहर की सड़कों के किनारे लगे पौधों की पत्तियों पर जमा धूल कण हटाने के लिए पानी से धुलाई करा रहा था। 
बारिश से शहर भर में पौधों पर जमा धूल मिट्टी साफ हो गई और ताज समेत स्मारकों के गुंबद और छत पर जमा धूल कण पानी में बह गए। इसके अलावा सड़क किनारे जमा धूल भी पानी में दब गई।