पौराणिक स्थल आदिशक्ति मां बाराही देवी धाम में आयोजित होने वाले दो दिवसीय मां बाराही महोत्सव को लेकर शनिवार को डीएम मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में तैयारी बैठक का आयोजन हुआ। विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने धाम की पौराणिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां बाराही देवी धाम 51 शक्तिपीठों में से एक है, जिनकी महिमा वेद पुराणों एवं दुर्गा सप्तसती में स्पष्ट रूप से वर्णित है।
महोत्सव आयोजन का मकसद धाम को विकसित कर पर्यटन मानचित्र पर विकसित करना हैै। 7 व 8 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करना है। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बिजली, पानी, सडक़, साफ सफाई, एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपर पुलिस अधीक्षक तथा अधीनस्थों को निर्देशित किया।
उन्होंने ग्राम व क्षेत्र पंचायत निधि से धाम की रंगाई-पुताई तथा प्रकाश की व्यवस्था के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। लच्छीपुर से बाराही धाम तक डिवाइडर पर लगे खंभों पर लाइट लगवाए जाने के साथ 250 केवीए के स्थायी ट्रांसफार्मर के लिए अधिशाषी अभियंता विद्युत को आदेशित किया।
डीपीआरओ लालजी दुबे तथा ईओ नगर पंचायत रानीगंज राजभान शुक्ल को नियमित साफ सफाई तथा मोबाइल शौचालय, एई लोक निर्माण को लच्छीपुर से धाम को जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। इस दौरान नीरज ओझा, अजय ओझा, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी, ब्यवस्थापक राघवेंद्र शुक्ल, सुधीर श्रीवस्तव आदि मौजूद रहे।
महोत्सव आयोजन का मकसद धाम को विकसित कर पर्यटन मानचित्र पर विकसित करना हैै। 7 व 8 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करना है। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बिजली, पानी, सडक़, साफ सफाई, एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपर पुलिस अधीक्षक तथा अधीनस्थों को निर्देशित किया।
उन्होंने ग्राम व क्षेत्र पंचायत निधि से धाम की रंगाई-पुताई तथा प्रकाश की व्यवस्था के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। लच्छीपुर से बाराही धाम तक डिवाइडर पर लगे खंभों पर लाइट लगवाए जाने के साथ 250 केवीए के स्थायी ट्रांसफार्मर के लिए अधिशाषी अभियंता विद्युत को आदेशित किया।
डीपीआरओ लालजी दुबे तथा ईओ नगर पंचायत रानीगंज राजभान शुक्ल को नियमित साफ सफाई तथा मोबाइल शौचालय, एई लोक निर्माण को लच्छीपुर से धाम को जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। इस दौरान नीरज ओझा, अजय ओझा, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी, ब्यवस्थापक राघवेंद्र शुक्ल, सुधीर श्रीवस्तव आदि मौजूद रहे।