चंदौलीः इंडियन ऑयल डिपो के गेट पर शव रखकर चालकों व ट्रांसपोर्टरों का जबरदस्त हंगामा
चंदौली के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड डिपो के गेट पर बुधवार की सुबह आठ बजे टैंकर चालक संतोष चौहान का शव रखकर टैंकर चालकों व ट्रांसपोर्टरों ने हंगामा मचाया। लोगों ने चालक संतोष के परिजनों को मुआवजा और पूर्वांचल के दो पेट्रोल पंप पर जबरन टैंकर नहीं भेजने की मांग की। तहसीलदार लालता प्रसाद और टर्मिनल मैनेजर रवि कुमार ने आश्वासन देकर साढ़े तीन घंटे बाद धरना समाप्त कराया।


चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के सैदपुर तिरगांवा पक्का पुल के पास सोमवार देर रात ओवर टेक करने के चक्कर में दो टैंकर साइड से आपस में टकरा गए। इसके चलते एक टैंकर सड़क पर पलट गया, वहीं दूसरा टैंकर पलटकर सड़क के नीचे गड्ढे में चला गया। इस दौरान टैंकर चालक संतोष चौहान(30) की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे टैंकर के सामने का शीशा तोड़कर ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायल चालक को बाहर निकाला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत टैंकर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय के लिए भेज दिया। वहीं घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया।
दरअसल दोनों टैंकर गाजीपुर की ओर से आ रहे थे। सोमवार की रात बलुआ थाना क्षेत्र के सैदपुर तिरगांवा पक्का पुल के पास ओवर टेक के चक्कर में दोनों टैंकर किनारे से आपस में टकरा गए। इसके चलते जहां एक टैंकर सड़क से नीचे गड्ढे में और दूसरा टैंकर सड़क पर पलट गया। टैंकर के पलटे ही आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।



सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड समेत पुलिस मौके पर पहुंच गई। टैंकर पलटने के कारण जहां अलीनगर थाना क्षेत्र के मुगलचक वार्ड निवासी संतोष चौहान(30) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे टैंकर के आगे का शीशा तोड़कर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को बाहर निकाला और उपचार के लिए उसे अस्पताल भिजवाया।
इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों टैंकरों को सीधा करवाया। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घटना स्थल पर गिरे तेल को पानी से धोया ताकि कोई दूसरी घटना न घटित हो जाए। इसके बाद पुलिस चालक के शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। जहां आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।





इस संबंध में सीओ सकलडीहा प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि ओवर टेक करने चलते टैंकर पलट गए थे। मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।




Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image