गोसाईंगंज की बक्कास निवासी छह दिन से लापता 10 वर्षीय बच्ची का शव खाली प्लाट में कूड़े के ढेर में पाया गया। प्लॉट मालिक जेसीबी से कूड़े की सफाई करा रहा था। तभी सफाई के दौरान लाल कपड़े में बंधा बच्ची का शव मिला। शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया।
बच्ची कक्षा एक में पढ़ती थी। उसका शव बुरी तरह से सड़ चुका है। हत्यारे ने उसका गला रेतने के साथ ही पैर का पंजा भी काट दिया था। सूचना पाकर एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद हत्या की आशंका जताते हुए जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच में उसकी मौत की वजह स्पष्ट होगी। बच्ची के पिता ने आठ नवंबर को गोसाईंगंज थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने उसे तलाशने का प्रयास नहीं किया।