दौरान लंगूरों की टीम रही तैनात, ये थी बड़ी वजह
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कृष्ण की लीलास्थली पर पहली बार बांकेबिहारी के दर्शन किए। उनके दर्शन के लिए पुलिस-प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की थी। सबसे अधिक ख्याल बंदरों पर रखा गया। राष्ट्रपति के सुरक्षा घेरे में उत्पाती बंदरों को पहुंचने से रोकने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए। 
पुलिस-प्रशासन ने इसके लिए पार्किंग स्थल से लेकर बिहारी जी मंदिर तक शामियाना लगाया गया। इससे उत्पाती बंदर पर काबू किया गया। वहीं, शेष स्थानों पर लंगूरों की टीम तैनात की गई।
नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि पार्किंग स्थल से लेकर बांके बिहारी जी मंदिर तक शामियाना लगवाया था ताकि कोई भी उत्पाती बंदर राष्ट्रपति तक न पहुंच सके। सुरक्षा की पूरी कवायद की गई।