धनारी थाने के पीपलवाला गांव में इकलौते बेटे ने रविवार की रात अपनी बूढ़ी मां को जमकर पीटा और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। कुछ ग्रामीणों ने वृद्धा को बचाने की कोशिश की। लेकिन, युवक व उसकी पत्नी ग्रामीणों को बुरा भला कहने
वृद्धा की हत्या के बाद आरोपी बेटा पत्नी और बच्चों के साथ भाग गया। सोमवार की सुबह दस बजे पहुंचे दामाद ने पुलिस को तहरीर दी। हत्यारोपी पुत्र और पुत्रवधू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस के अन्ुसार, रविवार की रात करीब दो बजे बेटे के डर से बिरजा देवी पडोसन रेणुका पत्नी मोहन लाल के घर सो रही थी। करीब दो बजे सुम्मेरी अपनी मां को सोते समय से खींच लाया और घर के बाहर ही घसीटकर पीटने लगा, जिससे उसका चेहरा लहूलुहान हो गया।
गांव के लोग बीच बचाव के लिए दौड़े, लेकिन सुम्मेरी व उसकी पत्नी रामवती ग्रामीणों को धमकी देने लगे। इसके बाद सुम्मेरी अपनी मां को घर के अंदर ले गया, जहां गला बदाकर मां की हत्या कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस के अन्ुसार, रविवार की रात करीब दो बजे बेटे के डर से बिरजा देवी पडोसन रेणुका पत्नी मोहन लाल के घर सो रही थी। करीब दो बजे सुम्मेरी अपनी मां को सोते समय से खींच लाया और घर के बाहर ही घसीटकर पीटने लगा, जिससे उसका चेहरा लहूलुहान हो गया।
गांव के लोग बीच बचाव के लिए दौड़े, लेकिन सुम्मेरी व उसकी पत्नी रामवती ग्रामीणों को धमकी देने लगे। इसके बाद सुम्मेरी अपनी मां को घर के अंदर ले गया, जहां गला बदाकर मां की हत्या कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।