दोबारा नीलाम होंगी भगोड़े नीरव मोदी की 13 कारें, दो करोड़ वाली लग्जरी Bentley Arnage भी शामिल
पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगोड़े नीरव मोदी की कारें हैं कि बिकने के नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय एक बार फिर नीरव मोदी की कार को नीलाम करने की तैयारी कर रहा है। नीलामी में नीरव मोदी की 13 कारें शामिल की जाएंगी, जिनमें लग्जरी स्पोर्ट्स सेडान बेंतले आर्नेज भी है, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है।



जमानत पर सुनवाई छह को


13 हजार करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के आरोपी को मार्च, 2019 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में है और जमानत के लिए आवेदन किया हुआ है, जिसकी सुनवाई बुधवार छह नवंबर को होगी। इस साल अगस्त में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में कार्रवाई करते हुए उसकी, कारों, पैटिंग्स और घड़ियों को जब्त कर लिया था। वहीं निदेशालय ने अपनी याचिका में लिखा है कि अगर इन सामानों को लंबे वक्त तक रखा गया है, तो इनकी मैटिनेंस बेहद महंगी पड़ेगी।




सात नंवबर को नीलामी


वहीं नीलामी की संविदा मेटल स्क्रैप ट्रेड कार्पोरेशन लिमिटेड को दी गई है। वहीं खरीदारों को नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने में होने पहले रकम जमा करानी होगी। नीरव मोदी की 13 कारों की नीलामी सात नवंबर को होगी, वहीं इनमें कुछ कारें ऐसी भी हैं, जिनकी नीलामी पहले भी हो चुकी है, जिनमें रॉल्स रॉयस घोस्ट और Porsche Panamera शामिल है। ये दोनों कारें जून में हुई दोबारा नीलामी में 1.70 करोड़ और 60 लाख रुपये में बिकी थीं। लेकिन कुछ अड़चनों की वजह से बिक्री प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई।




यहां देख सकते हैं वाहन


वहीं अब नीलामी इन कारों की शुरुआती कीमत इनकी इस्तेमाल और उम्र को ध्यान में रख कर रखी जाएगी। जैसे बेंतले रनेज की शुरुआती कीमत दो करोड़ से ज्यादा है, जो नीरव मोदी के गैराज की सबसे महंगी कार है। नीलामी में बोली लगाने के इच्छुक लोग वाहनों को मुंबई में वर्ली स्थित समुद्र महल, पेडर रोड पर ग्रॉसवेनर हाऊस, कुर्ला वेस्ट में कोहिनूर सिटी की बेसमेंट पार्किंग में देख सकते हैं।



लगे हैं वीआईपी नंबर



वहीं कुछ कारों पर खास वीआईपी नंबर भी लगा है, जिनमें Bentley Arnage पर DAF 0001, रॉल्स रॉयस घोस्ट (MH-01-AS-8), Porsche Panamera (MH-01-AT-5) और Mercedes Benz GL 350 (MH-01-BS-8) शामिल हैं। इनमें रॉल्स रॉयस घोस्ट 2010 रजिस्टर्ड है और 24,439 किमी चली हुई है। वहीं Porsche Panamera भी 2010 की रजिस्टर्ड है और 30,326 किमी चली हुई है। वहीं नीरव के बाई नीशल की स्कोडा एलीगेंस की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये । नीरव के भाई के खिलाफ इंटरपोन ने सितंबर में रेडकॉर्नर नोटिस जारी किया था।




54.84 करोड़ में बिकीं पेंटिग्स



इससे पहले मार्च में इनकम टैक्स विभाग ने समुद्र महल में छापे के दौरान जब्त की गई पेंटिग्स और आर्टवर्क्स की नीलामी की थी। जिनमें वीएस गायतोंडे, एमएफ हुसैन, अमृता शेरगिल जैसे भारतीय कलाकारों की पेटिंग्स भी थीं, जिनकी नीलामी 54.84 करोड़ रुपये में हुई थी।




रॉल्स रॉयस 1.70 करोड़ रुपये में बिकी



वहीं सबसे पहली नीलामी में 2010 मॉडल की 24,439 किमी चली हुई रॉल्स रॉयस का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा गया था, जबकि पोर्शे की न्यूनतम कीमत 60 लाख रुपये तय की गई थी, वहीं मर्सिडीज बेंज की न्यूनतम बोली 40 लाख रुपये रखी गई थी। लेकिन जून में हुई नीलामी में रॉल्स रॉयस 1.70 करोड़ रुपये में बिकी, जबकि पोर्शे की नीलामी में 60 लाख रुपये मिले।




नहीं मिला कोई खरीदार


वहीं कुछ कारें ऐसी रहीं जिनकी नीलामी में बोली पिछली बार से भी कम लगी थी। इनमें Mercedes Benz GL 350 सिर्फ 48 लाख रुपये में बिकी थी, जबकि पिछली बार इस कार के 53.76 लाख रुपये मिले थे। वहीं होंडा ब्रियो 2.39 लाख रुपये में बिकी, जबकि पिछली बार 3.90 लाख रुपये मिले थे। टाटा इनोवा 8.70 लाख रुपये मिले, जबकि पिछली बार यह रकम 9.12 लाख रुपये थी और स्कोडा सुपर्ब को इस बार कोई खरीदार नहीं मिला, जबकि पिछली बार यह कार 7.02 लाख रुपये में बिकी थी। वहीं मामा मेहुल चौकसी की BMW X1 कार 11.75 लाख रुपये, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 18.06 लाख रुपये में बिकीं।



13 कारों की नीलामी में मिले थे 3.29 करोड़ रुपये


गौरतलब है कि 25 अप्रैल को लगी बोली में मेटल्स ऐंड स्क्रैप ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन (एमएसटीसी) को  नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी की 13 लग्जरी कारों की ऑनलाइन नीलामी में 3.29 करोड़ रुपये रकम हासिल हुई थी। इससे पहले इनकम टैक्स विभाग ने नीरव मोदी की पेंटिंग्स की नीलामी की थी, जिसमें 59.37 करोड़ रुपये रिकवर हुए थे।
 



























































कार का नामबेस कीमतें
Rolls Royce GhostRs 1.38 crore
Porsche PanameraRs 54.60 lakh
Mercedes-Benz GL350Rs 37.8 lakh
Mercedes-Benz CLS350Rs 14 lakh
Honda Brio 1Rs 2.38 lakh
Honda Brio 2Rs 2.66 lakh
Toyota Innova 2.5Rs 8.75 lakh
Honda CR-VRs 10.15
Toyota FortunerRs 9.10 lakh
Skoda Superb EleganceRs 5.25 lakh
Toyota Corolla AltisRs 3.50 lakh
BMW X1Rs 9.80 lakh
Toyota Innova CrystaRs 10.50 lakh