एलडीए के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा ये होटल, आधी कीमत पर भी नहीं मिल रहे ग्राहक
कमता पर बस अड्डे के साथ बना बजट होटल एलडीए के लिए 'सफेद हाथी' साबित हो रहा है। इसकी कीमत आधी करने के बाद भी प्राधिकरण को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं।


18 नवंबर को होने वाली नीलामी में किसी भी ग्राहक के शामिल न होने के बाद अब इसकी तारीख 26 दिसंबर कर दी गई है। गोमतीनगर के विक्रांतखंड में बने इस होटल के लिए 2018 में 136.32 करोड़ रुपये आरक्षित कीमत रखी थी।
नई आरक्षित कीमत अब 66.85 करोड़ रुपये रखी गई है। एलडीए के संयुक्त सचिव डीएम कटियार की सूचना के मुताबिक अब बजट होटल के लिए नीलामी की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।
वहीं, वित्त नियंत्रक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा किसी ग्राहक के एलडीए से संपर्क नहीं करने की वजह से किया गया है। बजट होटल के लिए ई-ऑक्शन होना है।
20 अक्तूबर से एलडीए ने इसकी प्रक्रिया नई कीमत तय करने के बाद शुरू की थी। कीमत कम करने के पीछे बस अड्डा को अलग कर यूपीएसआरटीसी को आवंटित किए जाने की बात कही गई थी।


2015 में पूरा हो चुका है सिविल वर्क



बस अड्डे के साथ बजट होटल का सिविल वर्क 2015 में एलडीए पूरा कर चुका है। बस अड्डे का निर्माण हो चुका है। वहीं, होटल में केवल फिनिशिंग का काम बाकी है। एलडीए इस होटल को 'जैसा है, वैसा है' के आधार पर बेच रहा है। ऐसे में खरीदार को ही बाकी काम कराने होंगे।
2917 वर्गमीटर में बना है होटल
एलडीए का बनाया बजट होटल 2917 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बना हुआ है। बहुमंजिला बजट होटल के ढांचे और भूमिगत पार्किंग का काम पूरा हो चुका है। पूरा प्रोजेक्ट 12,439 वर्गमीटर में है। इसमें से अधिकतर जमीन अब यूपीएसआरटीसी को बस अड्डे के लिए चली गई है।




100 करोड़ का खर्च बिगाड़ रहा गणित



राजधानी के एक होटल व्यवसायी का कहना है कि बजट होटल की आरक्षित दर पर भी सभी शुल्क सहित एलडीए को ही करीब 75 करोड़ रुपये देने होंगे। वहीं, कम से कम 25 करोड़ रुपये इसकी फिनिशिंग पर खर्च करने होंगे।
करीब 100 करोड़ रुपये का बजट खर्च करने के बाद भी यहां शादियां व अन्य कार्यक्रम कराना आसान नहीं होगा। ऐसा बस अड्डा की मौजूदगी की वजह से है।
होटल में आने वाले मेहमानों को अंदर अपनी गाड़ियों से पहुंचना तक मुश्किल होगा। वहीं, 100 करोड़ रुपये के निवेश के बाद इससे बेहतर लोकेशन पर होटल बन जाएगा। यहां निवेश का रिटर्न भी मिलने पर आशंका है।




90 साल की लीज पर मिला बस अड्डा



एलडीए ने यूपीएसआरटीसी को 90 साल की लीज पर बस अड्डा दिया है। इसके लिए 20 करोड़ रुपये एलडीए को यूपीएसआरटीसी को निर्माण लागत और प्रीमियम के रूप में देने हैं। यह पैसा यूपीएसआरटीसी चार किस्तों में देगा। वर्ष 2022 तक पैसे का भुगतान एलडीए को किया जाएगा।
सही ग्राहक की तलाश
लोकेशन को देखते हुए बजट होटल घाटे का सौदा नहीं है। हम सही ग्राहक की तलाश में हैं। यहां होटल अच्छे से चलेगा। इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए। हमें उम्मीद है कि जल्दी ही इसका उपयोग हो सकेगा। बस अड्डा का जल्दी ही उपयोग शुरू हो जाएगा। - राजीव कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक, एलडीए




Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image