गमगीन माहौल में नई नवेली दुल्हन ने घर में रखे कदम
इटावा। जिस घर में नई नवेली दुल्हन के आने को लेकर खुशी माहौल था। उस घर में भाभी की मौत से मातम पसर गया। गुरुवार को देवर अपनी दुल्हन को लेकर घर आया। दुल्हन ने गमगीन माहौल में अपनी ससुराल में पहला कदम रखा। दरअसल, मृतका अपने देवर की शादी के लिए मायके भात मांगने गई थी और लौटते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गई। सैफई में इलाज के दौरान बुधवार को शादी से ठीक एक दिन पूर्व उनकी मौत हो गई। गुरुवार शाम को मृतका का अंतिम संस्कार हुआ।
थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी बलराम सविता के पुत्र विपिन की बरात इटावा के मुन्नी की मड़ैया गांव में गुरुवार को जानी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। ज्योति (26) अपने देवर की शादी के लिए भात मांगने औरैया जिला के लिधौरा गांव स्थित मायके गई थी। रविवार को वह अपने पति दीपू के साथ बाइक से लौट रही थी। तभी मुड़ैना गांव के पास दीपू की बाइक स्पीड ब्रेकर से गुजरते वक्त उछली। पीछे बैठी ज्योति अपनी अबोध बच्ची समेत नीचे गिर गई थी। सड़क पर गिरने से ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई।
दीपू ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी। उसे आनन-फानन सैफई के मिनी पीजीआई में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान बुधवार सुबह करीब 11 बजे ज्योति की मौत हो गई। उसकी मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। अगले दिन गुरुवार को विपिन की बरात जानी थी। लिहाजा ज्योति के शव को सैफई मोर्चरी में रखा गया। बुधवार को ही दूल्हा विपिन व कुछ रिश्तेदार बरात लेकर चले गए। शादी की रस्में पूरा करके बुधवार रात को ही बरात लौट आई। गमगीन माहौल में नई नवेली दुल्हन अपनी ससुराल पहुंची।
गुरुवार शाम करीब पांच बजे ज्योति का शव घर लाया गया और उसका अंतिम संस्कार किया गया। विपिन ने बताया कि भाभी की मौत से पूरा परिवार दुखी है। भाई दीपू भाभी व बच्चों के साथ नोएडा में रहकर हेयर कटिंग का काम करते थे। उसकी शादी में शामिल होने के लिए ही भाई दीपू परिवार समेत घर आए थे लेकिन एक हादसे ने घर का पूरा मंजर ही बदल दिया। भाभी अपने पीछे दो बेटियों शिखा (5) व चार महीने की सृष्टि को छोड़ गई हैं।