बाराबंकी। 15-15 हजार रुपये के चार इनामी बदमाशों को कोठी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्षेत्र के सैदनपुर चौराहे के पास मंगलवार सुबह गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अभिषेक वर्मा निवासी इनायतपुर व आलोक कुमार व रिंकू निवासी मोहम्मदपुर गढ़ी थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ, अंकुल उर्फ विकास यादव निवासी रहमतनगर थाना गोसाईगंज लखनऊ शामिल है। पुलिस के मुताबिक चारों के खिलाफ चोरी व लूट के कई मामले दर्ज होने के चलते गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इसके बाद एसपी ने चारों की गिरफ्तारी के लिए 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
हजार के चार इनामी गिरफ्तार