बकाया हाउस टैक्स का भुगतान न करने पर नगर निगम की टीम ने लाटूश रोड पर जोगिंदर पाल सिंह, कमलजीत एस सरना और कैलाश टावर में अधिकारी गन हाउस को सील कर दिया।
यह सब एक लाख रुपये से अधिक के बकाएदार हैं। वहीं सआदतगंज और गढ़ीपीर खां में तीन दुकानें सील की गईं। इस दौरान टीम को विरोध भी सामना करना पड़ा।
नगर निगम की टीम ने इसके साथ ही अन्य बकाएदारों को भी नोटिस भेजा है।
नगर निगम की टीम ने इसके साथ ही अन्य बकाएदारों को भी नोटिस भेजा है।