इस सप्ताह कानपुर पर सीएम योगी का फोकस, 13 को गंगा टेनरी नालों की समीक्षा 15 को मेट्रो का शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस सप्ताह कानपुर पर विशेष फोकस रहेगा। वह विकास योजनाओं, गंगा, टेनरियों व जल निगम द्वारा गंगा में बहाए जा रहे नालों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय की कानपुर को लेकर तैयार कार्ययोजना में 13 नवंबर को लखनऊ में समीक्षा बैठक होगी।
इसमें गंगा, जाजमऊ की टेनरियाें, ट्रीटमेंट प्लांट और नालों की स्थिति पर चर्चा की जाएगी। कहा जा रहा है कि जल निगम की ओर से गंगा में गिराए जा रहे नाले यदि 13 से पहले टैप नहीं हुए तो कई विभागीय अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
इसी बैठक में टेनरियों के ताले खोलने पर भी फैसला होने की संभावना है। साथ ही गंगा में प्रदूषण की स्थिति की रिपोर्ट पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बात होगी। एक महीने से अधिक समय से बंद ट्रीटमेंट प्लांट को संचालित करने पर भी निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में नगर निगम, जल निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अलावा टेनरी संचालक भी शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री महानगर में मेट्रो के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने 15 नवंबर को आएंगे।
जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत के निर्देशन में इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लखनऊ मेट्रो के शुभारंभ में जो कमियां रह गई थीं, सरकार कानपुर में उसे दूर करना चाहती है। शुभारंभ समारोह को भव्य बनाने की तैयारी है।



Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image