मुरादाबाद। देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी 12056 की बोगी के पहिए से चिंगारी निकलते देखकर हर्रावाला के स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को कांसरो स्टेशन पर रुकवाया। इंजीनियरिंग स्टाफ को बुलवाकर मरम्मत कराने के बाद ट्रेन को रवाना करने का प्रयास हुआ, लेकिन दोबारा चिंगारी निकलने लगी। इसके बाद करीब 35 मिनट के लिए ट्रेन को लूप लाइन पर लेकर मरम्मत पूरी कराई गई।
हरिद्वार रूट पर हर्रावाला के स्टेशन मास्टर ने जनशताब्दी की बोगी के पहिए से चिंगारी निकलते देखकर लोको पायलट को जानकारी दी। ट्रेन को अगले स्टेशन कांसरो पर रोकना पड़ा। यह खराबी ब्रेक जाम होने की वजह से हुई थी। खराबी को ठीक करने के बाद ट्रेन को स्टेशन से रवाना किया गया, लेकिन ट्रेन के आगे बढ़ते ही चिंगारी दोबारा निकलने लगी। एक बारगी फिर इंजीनियरिंग स्टाफ मरम्मत के लिए जुटा। ट्रेन को ठीक करने करने के बाद रवाना किया जा सका।
ट्रक की टक्कर से बूम टूटा
मुरादाबाद। टिसुआ और बिलपुर यार्ड के बीच गेट संख्या 344/सी ट्रक की टक्कर लगने की वजह से टूट गया। हालांकि इस हादसे की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ।
हरिद्वार रूट पर हर्रावाला के स्टेशन मास्टर ने जनशताब्दी की बोगी के पहिए से चिंगारी निकलते देखकर लोको पायलट को जानकारी दी। ट्रेन को अगले स्टेशन कांसरो पर रोकना पड़ा। यह खराबी ब्रेक जाम होने की वजह से हुई थी। खराबी को ठीक करने के बाद ट्रेन को स्टेशन से रवाना किया गया, लेकिन ट्रेन के आगे बढ़ते ही चिंगारी दोबारा निकलने लगी। एक बारगी फिर इंजीनियरिंग स्टाफ मरम्मत के लिए जुटा। ट्रेन को ठीक करने करने के बाद रवाना किया जा सका।
ट्रक की टक्कर से बूम टूटा
मुरादाबाद। टिसुआ और बिलपुर यार्ड के बीच गेट संख्या 344/सी ट्रक की टक्कर लगने की वजह से टूट गया। हालांकि इस हादसे की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ।