झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला गांव में रास्ते के विवाद को लेकर मंगलवार सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम मिथुन (52) है।
बताया जा रहा है कि मिथुन गांव में बनाई जा रही सीसी सड़क का विरोध कर रहा था। इसलिए गांव के कुछ लोग उससे नाराज थे। मंगलवार सुबह मौका देखकर आरोपियों ने तमंचे से गोली मारकर मिथुन की हत्या कर दी।
घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है कई थानों की पुलिस गांव में तैनात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है कई थानों की पुलिस गांव में तैनात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।