कोहरे में ट्रेनों के लेट होने पर मोबाइल पर आएगा मैसेज, प्लेटफॉर्मों पर की जाएगी ये व्यवस्था
कोहरे में ट्रेन के एक घंटे से अधिक लेट होने पर यात्रियों के मोबाइल पर मेसेज दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कोहरे में ट्रैक मेंटेनेंस और ट्रेनों के सकुशल संचालन को लेकर उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं
सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे ने कोहरे से निपटने की योजना तैयार की है, जिसमें सवारी और माल गाड़ी के संचालन को बेहतर किया जाएगा। ट्रेनों के लेट होने पर प्लेटफॉर्मों पर खान-पान के स्टॉलों को खोला जाएगा, ताकि यात्रियों को परेशान न होना पड़े।

रेल लाइनों पर गश्त बढ़ाकर की जाएगी 



इसके अलावा सुरक्षा के लिए अतिरिक्त आरपीएफ जवान तैनात किए जाएंगे और रेल लाइनों पर गश्त बढ़ाकर निगरानी की जाएगी। वहीं, पेट्रोलिंग करने वाले रेलकर्मियों को जीपीएस से लैस हैंड-हेल्ड उपकरण दिए जाएंगे।
इससे इमरजेंसी में वे आला अधिकारियों तक  सूचना पहुंचा सकेंगे। इसके अतिरिक्त स्टेशनों पर कोहरे से लेट होने वाली ट्रेनों की अलग समयसारणी बनाई जाएगी। वेटिंग हॉल में भीड़ के लिए व्यवस्थाएं की जाएंगी।