कोहरे में ट्रेनों के लेट होने पर मोबाइल पर आएगा मैसेज, प्लेटफॉर्मों पर की जाएगी ये व्यवस्था
कोहरे में ट्रेन के एक घंटे से अधिक लेट होने पर यात्रियों के मोबाइल पर मेसेज दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कोहरे में ट्रैक मेंटेनेंस और ट्रेनों के सकुशल संचालन को लेकर उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं
सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे ने कोहरे से निपटने की योजना तैयार की है, जिसमें सवारी और माल गाड़ी के संचालन को बेहतर किया जाएगा। ट्रेनों के लेट होने पर प्लेटफॉर्मों पर खान-पान के स्टॉलों को खोला जाएगा, ताकि यात्रियों को परेशान न होना पड़े।

रेल लाइनों पर गश्त बढ़ाकर की जाएगी 



इसके अलावा सुरक्षा के लिए अतिरिक्त आरपीएफ जवान तैनात किए जाएंगे और रेल लाइनों पर गश्त बढ़ाकर निगरानी की जाएगी। वहीं, पेट्रोलिंग करने वाले रेलकर्मियों को जीपीएस से लैस हैंड-हेल्ड उपकरण दिए जाएंगे।
इससे इमरजेंसी में वे आला अधिकारियों तक  सूचना पहुंचा सकेंगे। इसके अतिरिक्त स्टेशनों पर कोहरे से लेट होने वाली ट्रेनों की अलग समयसारणी बनाई जाएगी। वेटिंग हॉल में भीड़ के लिए व्यवस्थाएं की जाएंगी।




Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image