लखनऊः सीढ़ी के डंडे से लटकता मिला मासूम, घर में मचा कोहराम
लखनऊ के आशियाना में रविवार शाम 10 वर्षीय मासूम का शव बांस की सीढ़ी के डंडे से लटकता पाए जाने पर हड़कंप मच गया। मासूम घर पर अकेला था और दरवाजा भीतर से बंद था। परिवारीजनों से सूचना पाकर आई पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मासूम को अस्पताल भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवारीजनों का शक है कि बच्चे ने खेल-खेल में फंदा लगाया होगा और मौत हो गई। इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मासूम की मां घरों में कामकाज करती है।
उसके माता-पिता के संबंध आपस में खराब हैं। करीब आठ साल पहले मां उसे व बेटी को लेकर मजदूरी करने वाले एक युवक के साथ रहने चली गई। रविवार दोपहर उसकी मां-बहन और युवक काम पर गए थे। शाम को युवक घर लौटा तो दरवाजा भीतर से बंद पाया।

घर का दरवाजा भीतर से था बंद



उसने बालक को पुकारा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। युवक ने खिड़की से झांककर भीतर देखा तो होश उड़ गए। मासूम बालक सीढ़ी के डंडे में कसे फंदे से लटका हुआ था। इंस्पेक्टर का कहना है कि परिवारीजनों ने किसी तरह के झगड़े या विवाद की जानकारी नहीं दी है जिसकी वजह से बच्चा खुदकुशी करने को मजबूर हो जाए।