लर्निंग लाइसेंस : ऑनलाइन आवेदन करें, दो महीने बाद की तारीख पाएं
लर्निंग लाइसेंस : ऑनलाइन आवेदन करें, दो महीने बाद 
गोरखपुर। वाहनों की जांच में सख्ती के बाद लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की भीड़ के कारण अब तक लाइसेंस के आवेदकों को टेस्ट के लिए दो महीने आगे की तारीख मिल रही थी लेकिन वह भी मुश्किल हो गया है। इससे आवेदक परेशान हैं।
बताया जा रहा है कि इधर कुछ दिन से आवेदन वाली साइट्स दिन में नहीं खुलकर रात में खुल रही है, इससे परेशानी हो रही है। साइट्स न खुलने की वजह स्लॉट का न खाली होना है।
ये होती है प्रक्रिया
आरटीओ में एक दिन में 220 लर्निंग लाइसेंस के आवेदकों का टेस्ट लिया जाता है। इसमें से करीब 150 से 180 आवेदक ही टेस्ट देने पहुंचते हैं। इससे स्लॉट में उनकी जगह बनी रहती है। पूरा स्लॉट खाली ना होने की वजह से भी आवेदकों को परीक्षा की तारीख नहीं मिल रही है।
परीक्षा की तारीख नहीं मिलने की शिकायत मिल रही है। अभी कुछ दिन पहले स्लॉट की संख्या बढ़ाई गई थी। जरूरत पड़ी तो आगे भी स्लॉट बढ़ाया जाएगा।
श्याम लाल, एआरटीओ प्रशासन