महिला तहसीलदार काे दिनदहाड़े दफ्तर में पेट्राेल छिड़ककर जिंदा जला डाला, यह थी वजह
तेलंगाना में सोमवार दोपहर एक महिला तहसीलदार विजया रेड्डी को जमीन विवाद से जुड़े मामले में एक शख्स ने पेट्रोल डालकर दिनदहाड़े जिंदा जला दिया। करीब 35 से 40 उम्र की विजया की मौके पर ही मौत हो गई। यह वारदात हैदराबाद के पास रंगारेड्डी जिले में अब्दुल्लापुरमेट की हुई। रचकोंडा पुलिस कमिश्नर महेश भागवत का कहना है कि इस वारदात के दौरान खुद हमलावर भी झुलस गया। वह 50 से 60 फीसदी जला है। आरोपी आग लगाने के बाद कुछ दूर भागा, लेकिन फिर गिर गया। उसे और दो अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा लग रहा है। जांच से इसके पीछे की ठीक-ठीक वजह पता चल सकेगी। क्योंकि आरोपी पूरी तैयारी के साथ आया था। जांच की जा रही है कि उसे इस तरह से दफ्तर में कैसे आने दिया गया। घटना के बाद सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच दहशत का माहौल है। उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और सुरक्षा की मांग की।
हत्यारोपी सुरेश ने पुलिस से कहा कि वह एक किसान है और रिअल एस्टेट का काम भी करता है। उसके और उसके भाई के नाम करीब सात एकड़ खेती की जमीन है। बटाईदार से जमीन को लेकर विवाद था। मामला हाई कोर्ट में था। उसने दावा किया कि उसके साथ नाइंसाफी हुई। हालांकि अफसरों ने कहा कि आरोपी का इलाज जारी है। अभी कोई पुष्टि नहीं हो सकती।