मेरठ में बीते दो दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में बढ़ोत्तरी नजर आ रही है। शनिवार रात से रविवार दोपहर तक यह 300 के पार पहुंच गया। ऐसे में महानगर की हवा फिर से खराब होने लगी है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी है।
दिल्ली एनसीआर के शहरों में रविवार को सबसे ज्यादा प्रदूषण गाजियाबाद में दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 368 दर्ज किया गया। वहीं नोएडा में 344, ग्रेटर नोएडा में 338 एक्यूआई रहा और दिल्ली में प्रदुषण के लिहाज से चौथे स्थान पर रही। यहां रविवार को एक्यूआई 321 दर्ज किया गया।
हालांकि बागपत व मुजफ्फरनगर जिले में प्रदूषण का स्तर घटा है। यहां एक्यूआई 260 पर है। दिन में धूप खिली है, वहीं सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है। मुजफ्फरनगर जनपद में प्रदूषण का स्तर पहले से काफी बेहतर है। प्रदूषण लगातार घट रहा है। शहर में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 249 दर्ज किया गया है।
शामली जनपद में प्रदूषण का स्तर रविवार को बढ़ गया है। 5 नवंबर एक्यूआई 224 दर्ज किया गया है। आठ नवंबर को एक्यूआई घटकर 186 पर पहुंचा और रविवार को यह फिर से बढ़कर 203 दर्ज किया गया।
हालांकि बागपत व मुजफ्फरनगर जिले में प्रदूषण का स्तर घटा है। यहां एक्यूआई 260 पर है। दिन में धूप खिली है, वहीं सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है। मुजफ्फरनगर जनपद में प्रदूषण का स्तर पहले से काफी बेहतर है। प्रदूषण लगातार घट रहा है। शहर में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 249 दर्ज किया गया है।
शामली जनपद में प्रदूषण का स्तर रविवार को बढ़ गया है। 5 नवंबर एक्यूआई 224 दर्ज किया गया है। आठ नवंबर को एक्यूआई घटकर 186 पर पहुंचा और रविवार को यह फिर से बढ़कर 203 दर्ज किया गया।
मेरठ की बात करें तो बीते दिनों शहर व देहात में बूंदाबांदी होने और तेज हवा चलने से एक्यूआई में काफी सुधार आया था। यह घट कर 193 तक पहुंच गया था, लेकिन शनिवार को एक्यूआई 250 के पार था। रविवार को इसने 300 का आंकड़ा छू लिया।
उधर, दो दिन छुट्टी के कारण एनसीआर क्षेत्र के लोग देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश आदि स्थानों पर घूमने निकले थे। देररात लौटने के दौरान अचानक वाहनों की संख्या बढ़ने व इनसे निकलने वाले धुएं के कारण एक्यूआई बढ़ गया।
वहीं मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 67 व न्यूनतम 33 प्रतिशत दर्ज की गई। एक दिन पहले की तुलना में दिन के तापमान में 1.5 और रात के तापमान में 2.4 डिग्री की गिरावट आई।
उधर, दो दिन छुट्टी के कारण एनसीआर क्षेत्र के लोग देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश आदि स्थानों पर घूमने निकले थे। देररात लौटने के दौरान अचानक वाहनों की संख्या बढ़ने व इनसे निकलने वाले धुएं के कारण एक्यूआई बढ़ गया।
वहीं मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 67 व न्यूनतम 33 प्रतिशत दर्ज की गई। एक दिन पहले की तुलना में दिन के तापमान में 1.5 और रात के तापमान में 2.4 डिग्री की गिरावट आई।