मिर्जापुरः तालाब से निकलकर स्कूल में पहुंचा मगरमच्छ, मचा हड़कंप
मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के मतवार गांव के माध्यमिक पूर्व विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों की निगाह परिसर में टहल रहे मगरमच्छ पर पड़ी। पुरनिहवा तालाब से भटक कर मगरमच्छ पूर्व माध्यमिक विद्यालय मतवार में पहुच गया।
ग्रामीणों का कहना है कि पुनरिहवा तालाब में काफी दिनों से मगरमच्छ दिखाई दे रहा था। सोमवार को प्रातः पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ देखा गया। मगरमच्छ देख ग्रामीणो में दहशत फैल गई । डरे सहमे लोगों ने इसकी सूचना हलिया वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह को दिया।
जहां पर विद्यालय खुलने के पूर्व ही मगरमच्छ को वन विभाग की टीम अपने कब्जे में ले ली। वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह के साथ वन विभाग की टीम मे राम दुलार तिवारी,पन्ना लाल संतोष सिंह यादव,लाखनरायन आदि लोग ने मगरमच्छ के मुंह पर बोरा फेंक कर बांस व रस्सी के सहारे अदवा बांध के गहरे जलाशय में छोड़ दिया ।