मोबाइल चोरी में जम्मू कश्मीर के दो युवक गिरफ्तार
मुरादाबाद। राजकीय रेलवे पुलिस ने सोमवार सुबह कश्मीर के दो युवकों को रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया। जीआरपी और एसओजी उनसे लंबी पूछताछ की। तब उन्होंने कबूला कि उन्होंने शाहजहांपुर से मिठाई की दुकान से मोबाइल चोरी किया है। वह मोबाइल बेचने की फिराक में थे। हालांकि युवकों की गतिविधियां संदिग्ध नहीं पाई गईं। दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है। जीआरपी ने केस दर्ज करने के बाद दोनों को अदालत में पेश किया। जहां से दोनों आरोपी जेल भेज दिए गए हैं।
जीआरपी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शब्बीर अहमद दार और इमरान दार हैं। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। आरोपी कश्मीर के बड़गाम जनपद के निसालपुर निवासी हैं। वहां ये भट्ठे पर ट्रैक्टर चलाते हैं। इधर यूपी के शाहजहांपुर के गांव महमूदी निवासी मजदूर उसी भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। आरोपी भाई मजदूरों के साथ शाहजहांपुर घूमने आए थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों ने शाहजहांपुर में मिठाई की दुकान पर मोबाइल चोरी कर लिया था। इसके बाद वह ट्रेन में बैठकर मुरादाबाद पहुंच गए। यहां आरोेपी जम्मू जाने वाली ट्रेन के इंतजार में बैठ गए थे। उन्होंने एक दो यात्रियों से अपना मोबाइल बेचने के लिए कहा। लेकिन किसी ने मोबाइल नहीं खरीदा। इस दौरान जीआरपी चेकिंग करते हुए पहुंच गई। पुलिस देखकर आरोपी मौके से भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। उन्होंने खुद को जम्मू कश्मीर निवासी बताया तो पुलिस और एक्टिव हो गई। दोनों को पकड़कर थाने ले गई। तब मोबाइल चोरी की घटना उन्होंने कबूली। हालांकि आरोपियों से एसओजी ने भ दूसरे बिंदुओं पर भी पूछताछ की गई। लेकिन उनकी ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई है। दोपहर बाद दोनों को अदालत में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image