पराली जलाने पर किसानों पर लिखे जा रहे मुकदमे और मथुरा में विकास कार्य की केवल घोषणा से सपाईयों में उबाल दिखा। गुरुवार को हाईवे पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने जा रहे सपा के पूर्व प्रदेश प्रदेश सचिव समेत 12 सपाइयों को पुष्पाजंलि उपवन से हिरासत में लिया, वहीं वृंदावन की रमणरेती के पास प्रदर्शन कर रहे लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष समेत पांच सपा नेताओं को हिरासत में ले लिया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी करने मथुरा आए योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने के लिए सपा के पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी पुष्पाजंलि उपवन पर सपाइयों के साथ निकल रहे थे। इसकी भनक हाईवे पुलिस को लग गई।
थाना हाईवे के प्रभारी निरीक्षक सदुवनराम गौतम ने सपाईयों को हिरासत में लिया। इन सभी को हाईवे थाने लाया गया। सपा नेता का कहना है कि पराली जलाने के मामले में किसानों को बेवजह फंसाकर जेल भेजा रहा है, जबकि किसानों का कोई दोष नहीं है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी करने मथुरा आए योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने के लिए सपा के पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी पुष्पाजंलि उपवन पर सपाइयों के साथ निकल रहे थे। इसकी भनक हाईवे पुलिस को लग गई।
थाना हाईवे के प्रभारी निरीक्षक सदुवनराम गौतम ने सपाईयों को हिरासत में लिया। इन सभी को हाईवे थाने लाया गया। सपा नेता का कहना है कि पराली जलाने के मामले में किसानों को बेवजह फंसाकर जेल भेजा रहा है, जबकि किसानों का कोई दोष नहीं है।